मुरादाबाद नगर निगम ने चलाया टैक्स वसूली अभियान, 28.32 लाख रुपये वसूले
- 7 प्रतिष्ठानों पर पहले सील लगाई, दुकानदारों ने बकाया जमा किया तो खोली
मुरादाबाद, 01 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को बकाया टैक्स वसूली को लेकर चलाये जा रहे अभियान में सात प्रतिष्ठानों को पहले सील किया, लेकिन संबंधित लोगों द्वारा धन जमा कर देने पर सील खोल दी गई। आज टीम द्वारा विभिन्न बकायेदारों से करीब 28.32 लाख रुपये का बकाया टैक्स भी वसूल किया गया।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि शासन व नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर बकाया टैक्स वसूली को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वहीं नगर निगम की टीम मुसाफिर खाना भी पहुंची तथा बकाया टैक्स जमा न करने पर दोबारा मुसाफिर खाने को सील करने की चेतावनी देकर लौट आई।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।