नगर निगम ने 115 आपत्ति का निस्तारण कर जमा कराया 14.36 लाख टैक्स

WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम ने 115 आपत्ति का निस्तारण कर जमा कराया 14.36 लाख टैक्स


मुरादाबाद, 30 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम मुरादाबाद की ओर से गुलजारीमल धर्मशाला में मंगलवार को जीआईएस सर्वे संबंधी आपत्ति निस्तारण एवं वसूली के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में पहुंची 187 आपत्तियों में से 115 का मौके पर निस्तारण कराकर कुल 14.36 लाख रुपये वसूल किए गए।

क्षेत्रीय पार्षद डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि वार्ड के एक व्यक्ति को जीआईएस सर्वे के आधार पर 17 हजार रुपये टैक्स वसूली का नोटिस भेजा गया था। आपत्ति दर्ज कराने के बाद जब उसका आंकलन किया गया तो टैक्स 5200 रुपये आया। इस तरह कई लोगों के जीआईएस सर्वे के आधार पर भेजे गए टैक्स बिलों में कमियां मिलीं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि आपत्ति निस्तारण के साथ 14.36 लाख रुपये का टैक्स भी जमा कराया गया। बुधवार को कांठ रोड स्थित मधुबनी पार्क में शिविर लगाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story