तीनों सड़कों के लिए 95.48 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर
मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम को सीएम ग्रिड सड़क योजना फेज-2 के तहत शहर की तीन सड़कों के लिए 95 करोड़ 48 लाख रुपये मंजूर हो गया है। नगर निगम जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करके तीनों सड़कों का निर्माण कराएगा। नगर निगम द्वारा बेहतर हाउस टैक्स वसूलने पर शहर की तीन सड़कों को धन देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया था।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बुधवार को पत्रकारों काे बताया कि शासन ने तीनों सड़कों के लिए 95.48 करोड़ रुपये धन देने की मंजूर दे दी है। उन्होंने इनमें गौतमबुद्ध पार्क से बुद्धि विहार फेज-एक तक 4.7 16 किलोमीटर की सड़क के लिए 70.74 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं मानसरोवर कालोनी से लाइनपार रामलीला मैदान मार्ग की 1.840 किलोमीटर तक की सड़क के लिए 27.40 करोड़ और और हैलेट रोड से पारकर रोड के लिए 13.13 करोड़ रुपये शासन से मिलेंगे। तीनों सड़कें बरसात के चलते काफी खराब हो गई हैं, बरसात बाद तीनाें सडक के कार्य आरम्भ हाेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।