सेफ सिटी योजना: नगर निगम ने 1405 कैमरे किये इंटीग्रेट
शहर हित में शहरवासियाें ने दिया है सकारात्मक सहयोग : नगर आयुक्त
गाजियाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। सेफ सिटी योजना के अंतर्गत नगर निगम ने 1405 कैमरों को इंटीग्रेट कर दिया है। अब इस योजना के पूरा होने में केवल 95 कैमरे इंटीग्रेट होना शेष है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक इस योजना को पूर्ण होते देख उत्साहित हैं। उन्होंने शहर की लाेगाें का इसमें सकारात्मक सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि योजनाबद्ध कार्य कर रही है, लगभग 1405 कैमरा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़े जा चुके हैं,लगभग 95 कैमरा शेष है जिनको आगामी सप्ताह में इंटीग्रेट करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, सीएमओ, जिलापूर्ति विभाग शिक्षा विभाग,प्राइवेट तथा सरकारी बैंक,होटल, प्राइवेट शिक्षा संस्थान, होटल, रेस्टोरेंट, ऑटोमोबाइल डीलर्स, पुलिस स्टेशन, आरडब्ल्यूए सोसाइटी, ट्रांसपोर्ट विभाग व अन्य द्वारा विशेष सहयोग किया गया है,जिसमें गाजियाबाद के व्यापारियों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गो व चौराहा के कैमरा को इंटीग्रेट कराया है। शहर हित में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए 300 अन्य कैमरे लगाने के लिए डीपीआर शासन को भेजी जा चुकी है,जिस पर कार्यवाही तेजी से चल रही है। गाजियाबाद नगर निगम के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से शहर वासियों की सुरक्षा को देखते हुए कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है, कई प्रमुख धार्मिक स्थलों, अस्पतालों के प्रांगण में मुख्य गेट पर भी तथा सार्वजनिक स्थलों पर कैमरो के माध्यम से नजर बनी हुई है, कवि नगर, राज नगर, राज नगर एक्सटेंशन, जस्सीपुरा मोड, वैशाली, नंदग्राम, ओल्ड व न्यू बस स्टैंड, मोहन नगर, पटेल नगर, विजय नगर, शास्त्री नगर, सिहानी गेट, मधुबन बापूधाम, संजय नगर, कौशांबी, पांडव नगर, नेहरू नगर, गांधीनगर, दयानंद नगर, लाल कुआं, राजेंद्र नगर, वसुंधरा, दौलतपुरा, भोपुरा, केला भट्टा, श्याम पार्क, लाजपत नगर, सूर्य नगर, प्रताप विहार, मेरठ रोड, सेवा नगर, रामनगर, चंदन नगर, मेहरौली, बिहारीपुर, लोहा मंडी, क्रॉसिंग रिपब्लिक, लोहिया नगर व अन्य क्षेत्र में लगे हुए कैमरा को इंटीग्रेट किया जा चुका है, जिसमें प्रमुख मार्गो के साथ-साथ कई आंतरिक गलियों में भी लगे हुए कैमरे को इंटीग्रेट किया गया है,लगभग 700 से अधिक स्थान पर लगे हुए केमरों को इंटीग्रेटेड किया जा चुका है। भव्य आयोजित कावड़ यात्रा में भी कैमरा इंटीग्रेशन से काफी सहयोग रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।