नगर निगम ने पांच करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई

नगर निगम ने पांच करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई
WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम ने पांच करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त कराई










गाजियाबाद, 21 फरवरी(हि.स.)। नगर निगम ने बुधवार को मोहन नगर जोन स्थित करेड़ा गांव में अभियान चलाकर लगभग 1000 वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। खाली कराई गई जमीन लगभग 5 करोड़ रुपये है। मौके पर क्षेत्रीय निवासियों ने विरोध किया। वरिष्ठ प्रभारी संपत्ति अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में निगम की टीम करहेड़ा पहुंची और अभियान चलाकर जमीन की अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस मौके पर संपत्ति प्रभारी पल्लवी सिंह, जोनल प्रभारी की टीम, पुलिस बल के साथ प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहा।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने संपत्ति विभाग को भूमाफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिन्होंने भूमि को गलत तरीके से क्रय या विक्रय किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story