नगर आयुक्त और पार्षदों में बीच हमेशा समन्वय बना रहे : महापौर

नगर आयुक्त और पार्षदों में बीच हमेशा समन्वय बना रहे : महापौर
WhatsApp Channel Join Now
नगर आयुक्त और पार्षदों में बीच हमेशा समन्वय बना रहे : महापौर
















- नगर निगम सभागार मुरादाबाद में आयोजित परिचयात्मक बैठक में पार्षदों ने किया नवागत नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का स्वागत

मुरादाबाद, 9 फरवरी (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम सभागार टाउन हाल पर शुक्रवार को एक परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नवागत नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का महापौर विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में सभी पार्षदों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम उपसभापति नगर निगम डा.गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट व उप नेता सदन सुरेंद्र विश्नोई ने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

महापौर विनोद अग्रवालने कहा कि नगर आयुक्त और पार्षदों में बीच हमेशा समन्वय बना रहे। वरिष्ठ पार्षद शीरी गुल द्वारा भी नवनियुक्त नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का स्वागत किया। वरिष्ठ पार्षद राजेश गुप्ता ने कहा कि नवनियुक्त नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के कार्यकाल में मुरादाबाद का नाम प्रदेश के समस्त नगर निगमों में सबसे ऊपर हो ऐसी हम कामना ईश्वर से करते हैं।

महापौर विनोद अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि मुरादाबाद की धरती पर नवनियुक्त नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का स्वागत है ( हमें अपने युवा नगर आयुक्त पर पूरा भरोसा है कि वह मुरादाबाद शहर की तस्वीर बदलने में मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास की नई तस्वीर खींचेंगे।

इस अवसर पर नगर आयुक्त अनिल सिंह, रुचि चौधरी, शिखा परमार, कमला वर्मा, गीता शर्मा, कविता गुप्ता, पंकज शर्मा, कुलदीप नारायण, पंकज यादव, देश रत्न कत्याल, मोहसिन, परवेज कुमार, राहुल देव वरुण, विशाल सिंह गोलू, तुषार कुमार, नदीम, हुकम सिंह सैनी, चंद्रभान सैनी, शैलेंद्र कुमार, सुधीर सेठ सहित समस्त पार्षद गण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story