नगर आयुक्त से मिले मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव
मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने शुक्रवार को एमईएच के प्रतिनिधि के रूप मे नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल से स्मार्ट सिटी के आफिस में मुलाकात की। महासचिव अवधेश अग्रवाल ने नगर आयुक्त को निर्यातकों की ओर से धन्यवाद देते हुए कहा कि जल कर का सर्वे करा कर उन्होंने निर्यातकों को थोड़ी राहत दी हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि महानगर में जो स्थान सर्वे कराने से रह गए हैं उनका भी जल कर का सर्वे कराकर राहत प्रदान की जाए।
महासचिव अवधेश अग्रवाल ने आगे मांग की कि जिन क्षेत्रां से जल कर खत्म हो गया हैं उनके हाऊस टैक्स बिलों को शीघ्र ठीक कराकर साइट पर डाले जाएं। एमएचईए के महासचिव ने नगर आयुक्त को सुझाव दिया कि एमएसएमई रजिस्टर्ड निर्यातकों को नगर निगम कानून में क्या-क्या छूट हैं यह भी स्पष्ट कर निर्यातकों को छूट प्रदान की जाए। साथ ही आगामी 15 अगस्त के पश्चात कैंप लगवाकर निर्यातकों का पक्ष सुन कर कर निर्धारण किया जाए व इस कैंप में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए जिससे वह नगर निगम व निर्यातकां के बीच पुल का कार्य कर पारदर्शिता सुनश्चित कर सकें व किसी का शोषण न हो सकें। वर्तमान में निर्यात की कमी के कारण निर्यातक बहुत परेशान हैं इसलिए निर्यातकों अधिकतम छूट प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।