नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता का वेतन रोकने की चेतावनी दी
मुरादाबाद, 9 मई (हि.स.)। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यों की गुरूवार को समीक्षा की। इस दौरान बिजली विभाग के धीरे चल रहे काम पर नाराजगी जताते हुए तीन दिन में काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
ऐसा न होने पर मुख्य अभियंता एके मित्तल का वेतन रोकने की भी चेतावनी दी है। शहर के बुधबाजार समेत करीब 12 किमी सड़क को स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है। एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी बुध बाजार में स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम पूरा नहीं हो सका है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।