मेरा जीवन मथुरावासियों के लिए है समर्पित : हेमा मालिनी

मेरा जीवन मथुरावासियों के लिए है समर्पित : हेमा मालिनी
WhatsApp Channel Join Now
मेरा जीवन मथुरावासियों के लिए है समर्पित : हेमा मालिनी


मथुरा, 03 मार्च(हि.स.)। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने लगातार तीसरी बार सांसद हेमा मालिनी पर विश्वास जताया है। हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। भाजपा ने पहली सूची में ही मथुरा लोकसभा सीट से नाम हेमा मालिनी का नाम घोषित किया है। इसके बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है। वहीं हेमा मालनी ने कहा है कि अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार। मथुरा में आज जगह-जगह मिष्ठान वितरण कर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

सांसद हेमामालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार मथुरा लोकसभा का उम्मीदवार बनाकर पार्टी नेतृत्व द्वारा जो विश्वास जताया गया है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। मैं अपने नेतृत्व को आश्वस्त करती हूं कि मथुरा के विकास और मथुरावासियों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी। 10 साल में बहुत कुछ किया है। आगे पांच साल की योजना बनी हुई है। मेरा जीवन मथुरा के लिए समर्पित है। मथुरावासियों के लिए समर्पित है। अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story