अनचाहे प्रतिनिधित्व से बचने का तरीका शत-प्रतिशत मतदान : रविन्द्र सिंह

अनचाहे प्रतिनिधित्व से बचने का तरीका शत-प्रतिशत मतदान : रविन्द्र सिंह
WhatsApp Channel Join Now
अनचाहे प्रतिनिधित्व से बचने का तरीका शत-प्रतिशत मतदान : रविन्द्र सिंह


--प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंः प्रो.जया कपूर

प्रयागराज, 01 मार्च (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सहायक ज़िला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अनचाहे प्रतिनिधित्व से बचने का तरीक़ा शत-प्रतिशत मतदान ही है। निर्वाचन में भाग न लेने के दुष्परिणाम हमें जानना चाहिए। हमें स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखना होगा।

शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा चुनाव में युवाओं की सार्वभौमिक प्रबुद्ध भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ”मेरा पहला वोट देश के लिए” कार्यक्रम अभियान चला। इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो.जया कपूर ने कहा कि चुनाव उत्सव की तरह होता है। छात्र जीवन के निर्णय हमें जीवन भर प्रभावित करते हैं। निर्वाचन भी सही निर्णय की मांग करता है। हनुमान की तरह हमें अपनी शक्ति का अहसास करना चाहिए। ज्ञान व शक्ति के समन्वय से ही यह सम्भव है। हमारे एक-एक वोट की बूंद से ही घड़ा भरेगा, हमें यह समझना होगा। प्रलोभनों से प्रभावित हुए बिना हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये।

कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय डॉ. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि हमें अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने के लिए प्रयत्नशील होना चाहिये। अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र व छात्रायें उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story