एमवीवीएनएल ने 6 कार्यकारी सहायकों का देवीपाटन क्षेत्र में तबादला किया

WhatsApp Channel Join Now
एमवीवीएनएल ने 6 कार्यकारी सहायकों का देवीपाटन क्षेत्र में तबादला किया


लखनऊ, 06 जनवरी (हि.स.)। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) ने प्रशासनिक आवश्यकता के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यालय आदेश जारी करते हुए विभिन्न इकाइयों में तैनात छह कार्यकारी सहायकों को स्थानांतरित किया है। इन सभी को मुख्य अभियंता (वितरण) देवीपाटन क्षेत्र गोंडा में कार्य के लिए नवीन तैनाती की गई है।

लखनऊ निगम मुख्यालय से प्रबंध निदेशक नीति मिश्रा की ओर से इस संबंध में 5 जनवरी की बीती रात काे आदेश जारी किया गया है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में मोहित सिंह, मो. अहमद, अशोक कुमार मौर्या, बबुन्दर सिंह, पवनेश कुमार पाठक और महेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं। ये सभी वर्तमान में लखनऊ के विभिन्न वितरण एवं वाणिज्यिक इकाइयों में कार्यरत थे।

कार्यालय आदेश में निर्देशित किया गया है कि संबंधित इकाई प्रमुख अथवा नियंत्रक अधिकारी स्थानांतरित कार्मिकों को बिना किसी विलंब के तत्काल कार्यभार ग्रहण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कार्मिक का स्थानांतरण पूर्व में सक्षम स्तर से निरस्त किया जा चुका है अथवा उसे कार्यमुक्त नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिति में यह आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा।

निगम प्रशासन ने यह भी उल्लेख किया है कि यदि आदेश में दर्शाई गई वर्तमान तैनाती इकाई और वास्तविक तैनाती में कोई अंतर पाया जाता है, तो वास्तविक तैनाती स्थल को ही प्रशासनिक एवं व्यवहारिक उद्देश्यों के लिए मान्य माना जाएगा। सभी स्थानांतरण मामलों में कार्यमुक्ति आदेश एवं चार्ज की प्रक्रिया एचआरएमसी प्रणाली के माध्यम से ही संपन्न की जाएगी, जैसा कि निगम के पूर्व आदेश दिनांक 20 नवंबर 2023 में निर्देशित है।

बताया जा रहा है कि यह प्रशासनिक कदम देवीपाटन क्षेत्र में मानव संसाधन की पूर्ति और कार्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

Share this story