लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण में जनता भाजपा गठबंधन को नकार रही: प्रमोद तिवारी
कांग्रेस के सांसद बोले- बसपा ने खोया अपना सियासी आधार, बनी वोटकटवा
वाराणसी, 29 मई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में उपनेता प्रमोद तिवारी ने बुधवार को केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महंगाई और इलेक्टोरल बांड का उल्लेख कर कहा कि देश की जनता महंगाई की भयंकर मार से परेशान लोकसभा चुनाव के प्रत्येक चरण में भाजपा गठबंधन को नकार रही है। वाराणसी से इंडी गठबंधन के प्रत्याशी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में मीडिया से रूबरू प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि इलेक्टोरल बांड आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। भाजपा सरकार ईडी, सीबीआई, आईटी (आयकर) का भय दिखाकर पार्टी डोनेशन वसूली करती है।
प्रमोद तिवार ने कहा कि जिन कंपनियों ने भाजपा को चंदा दिया उन्हें पुरस्कार स्वरूप ठेके दिये गये। राज्यसभा सांसद ने ऐसी कम्पनियों के नाम भी गिनाए। उन्होंने कहा कि भाजपा में साहस है तो इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल है। चाहे वह देश की सीमाओं की सुरक्षा हो, नौजवानों में बढ़ती बेरोजगारी हो, किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य आदि की समस्याएं हों, बेतहासा बढ़ती हुई महंगाई हो। अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर सत्ता में आयी मोदी सरकार ने देश की जनता को बुरे दिन में पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सेना को मजबूत करने का वायदा किया था किन्तु सच्चाई यह है कि अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को भरी जवानी में 4 साल में सेवानिवृृत्त किया जा रहा है। उन्हें न तो पेंशन दी जायेगी और न ही सेवानिवृत्ति के बाद सैनिकों की कोई सुविधा ही प्रदान की जायेगी। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सुविधा नहीं मिली है।
बसपा को निशाने पर लेते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि ये पार्टी अपना सियासी आधार पूरी तरह से खो चुकी है। अब मात्र वोट कटवा पार्टी के रूप में काम कर रही है। लोकसभा चुनाव में यदि बसपा के उम्मीवारों की लिस्ट देखी जाये तो ये साफ हो जाता है कि भाजपा के उम्मीदवारों को मदद पहुंचाने के लिए है। बसपा को अपने स्वयं के उम्मीदवारों को जिताने का कोई उद्देश्य ही नहीं है। उन्होंने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को जीताने की अपील कर कहा कि चुनाव के प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं छठे चक्र के मतदाताओं को मैं धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने भाजपा गठबन्धन को नकारा है। उन्होंने दावा किया कि मतदान बूथ पर भाजपा टीम में सन्नाटा पसरा रहा।
वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष, पूर्व मंत्री सी.पी. राय, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर गरिमा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रवक्ता राहुल राजभर, संजीव सिंह, मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।