फातिमा बनी कविता व अब्दुल्ला बना शिव प्रसाद, हिंदू संगठन रामदल ने कराई घर वापसी
फतेहपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में तीस साल पहले हिंदू से मुस्लिम बने परिवार ने मंगलवार को फिर से हिन्दू धर्म स्वीकार कर घर वापसी की है।
वाराणसी जनपद निवासी दम्पति कविता व शिव प्रसाद उर्फ गुड्डू ने विषम परिस्थितियों में तीस वर्ष पूर्व फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के पूरे अधारी गांव में रहने आये थे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाना लिया था, जहां राम दल के नेतृत्व में फिर से उनकी घर वापसी पर परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए हिंदू संगठनों व पुलिस प्रशासन सहित सभी का धन्यवाद किया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन सहित रामदल की मौजूदगी में सुंदर पाठ कराकर शुद्धि करण कराया गया। फातिमा से कविता बनी पत्नी और अब्दुल्ला से शिव प्रसाद बने पति ने सुंदरकांड का पाठ करते हुए हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था जाहिर की है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र
/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।