श्रीराम इमाम-ए- हिन्द नहीं, विश्व के लिए आदर्श है : शबनम शेख़
रायबरेली, 26 जनवरी(हि.स.)। सोशल मीडिया में चर्चित मुस्लिम महिला शबनम शेख शुक्रवार को रायबरेली पहुंची और शहर के जगमोहनेश्वर मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने कहा कि श्री राम केवल इमाम-ए-हिन्द ही नहीं पूरे विश्व के लिये आदर्श हैं।
उल्लेखनीय है कि शबनम शेख मुंबई से अयोध्या की पदयात्रा कर रही हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया में वह खासी चर्चित हैं।
जगमेश्वर धाम मंदिर पहुंचने पर उनका लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्री राम केवल इमाम-ए-हिंद ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिये आदर्श हैं, वह सबके भगवान है। उन्होंने कहा मैं बचपन से हिंदू मुस्लिम में फर्क नहीं करती। मैंने अजान से पहले भगवान का भजन सुना है।
रामभक्ति पर शबनम का कहना है कि इसकी शिक्षा उन्हें अपने पिता से मिली जो हमेशा उन्हें भगवान श्रीराम के विषय में बताते थे। इस अवसर पर संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अवस्थी,सेवा भारती प्रमुख गयाप्रसाद, निलेश सचान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।