सावन के पहले सोमवार पर काशी में मुस्लिम बंधुओं ने शिवभक्तों पर बरसायें गुलाब

WhatsApp Channel Join Now
सावन के पहले सोमवार पर काशी में मुस्लिम बंधुओं ने शिवभक्तों पर बरसायें गुलाब


सावन के पहले सोमवार पर काशी में मुस्लिम बंधुओं ने शिवभक्तों पर बरसायें गुलाब


- शिवभक्तों को पानी पिलाया, गदगद ​श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव का किया उद्घोष

वाराणसी,22 जुलाई (हि.स.)। पूरे प्रदेश में कावड़ मार्ग पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने के विवाद के बीच सावन के पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सुखद नजारा ​दिखा। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध शिवभक्तों और कांवड़ियों पर बांसफाटक क्षेत्र में मुस्लिम बंधुओं ने हाथों में तिरंगा लेकर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई तो पूरे इलाके में हर-हर महादेव का गगनभेदी उद्घोष होने लगा।

मुस्लिम बंधु पूरे आदर के साथ कतारबद्ध शिवभक्तों को पानी पिलाने के साथ उन पर पुष्पवर्षा करते रहे। यह देख शिवभक्त भी गदगद दिखे। मुस्लिम समाज के लोगों ने शिव भक्तों के गले लगकर उन्हें सावन की बधाई भी दी। बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाने वाले मार्ग पर गंगा जमुना तहजीब की अनूठी मिसाल की सोशल मीडिया में भी जमकर सराहना होती रही।

गौरतलब हो कि काशी में सावन माह के पहले सोमवार पर मुस्लिम बंधु शिवभक्तों पर वर्षों से पुष्प वर्षा करते रहे हैं, लेकिन इस बार कावड़ मार्ग पर नेम प्लेट लगाने को लेकर हो रही सियासत को देख लग रहा था कि ये परम्परा इस बार नहीं देखने को मिलेगी।

प्रथम सोमवार को हजारों ने लिया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प

सावन माह के प्रथम सोमवार पर नमामि गंगे ने श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर गंगा निर्मलीकरण का आवाह्न किया। ‌गंगा स्नान व श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गंगा द्वार पर उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं के साथ आरती करके स्वच्छता का संकल्प दिलाया। इसके बाद सदस्यों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन क लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं को शीतल जल एवं चाय पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। नमामि गंगे के काशी क्षेत्र संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सावन माह शिव को प्यारा है और शिव हम सभी के प्यारे हैं। भगवान शिव हमें वसुधैव कुटुंबकम और पर्यावरण संरक्षण की परिकल्पना समझाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story