विद्या भारती काशी प्रांत के संगीताचार्यों ने लिया प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
विद्या भारती काशी प्रांत के संगीताचार्यों ने लिया प्रशिक्षण


प्रयागराज, 12 जनवरी (हि.स.)। माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर एक, अक्षयवट मार्ग में विद्या भारती काशी प्रांत का दो दिवसीय संगीत प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को विद्या भारती काशी प्रांत के शिविर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य विद्या भारती के समस्त विद्यालयों में संगीताचार्यों के माध्यम से सांस्कृतिक मूल्यों, राष्ट्रभाव और संगीत साधना को सुदृढ़ करना है।

क्षेत्रीय संगीत प्रमुख मनोज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, विद्या भारती, पूर्वी उत्तर प्रदेश डॉ. राम मनोहर तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश निरीक्षक, काशी प्रांत शेषधर द्विवेदी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण वर्ग में काशी प्रांत के भरत सिंह (संगीत प्रभारी), रामजी मिश्रा (संगीत सहसंयोजक), दीनबंधु सिंह (संगीत संयोजन, काशी प्रांत) सहित आठों संकुल से आए हुए 25 संगीताचार्यों ने सक्रिय सहभागिता की और अपने अनुभव साझा किए।

मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के दौरान “वंदना“, “वंदे मातरम्” तथा वार्षिक गीतों का विशेष अभ्यास कराया गया। संगीताचार्यों ने सामूहिक गायन, स्वर साधना एवं ताल अभ्यास के माध्यम से गीतों की भाव प्रस्तुति, शुद्ध उच्चारण और लयबद्धता पर विशेष मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने संगीत के माध्यम से संस्कार निर्माण, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास तथा भारतीय सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षण वर्ग में सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक दोनों प्रकार के सत्र आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों को संगीत शिक्षण की नई दृष्टि और दिशा प्राप्त हुई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगीत एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समापन सत्र में क्षेत्रीय संगीत प्रमुख मनोज गुप्ता का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

दो दिवसीय संगीत प्रशिक्षण वर्ग में सुल्तानपुर संकुल के संगीत प्रमुख ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रतापगढ़ संकुल के संगीत प्रमुख अरुण कुमार शुक्ला, जौनपुर संकुल के ओमप्रकाश त्रिपाठी, केशव संकुल की संध्या सरमन, मांडवी द्विवेदी, भास्कर यादव, मनोज शर्मा, रोली मालवीय, प्राची शुक्ला, वर्षा पाण्डेय, निकिता मिश्रा, निहारिका श्रीवास्तव, शैली श्रीवास्तव, पूजा तिवारी, निशा शुक्ला, ज्योति मालवीय, रिचा त्रिपाठी, लक्ष्मी शर्मा, प्रेमनाथ, वंदना पाण्डेय व नीतू श्रीवास्तव उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Share this story