मुर्गी फार्म के दिव्यांग मालिक का शव बरामद,फैली सनसनी

मुर्गी फार्म के दिव्यांग मालिक का शव बरामद,फैली सनसनी
WhatsApp Channel Join Now
मुर्गी फार्म के दिव्यांग मालिक का शव बरामद,फैली सनसनी




गाजियाबाद, 17 नवम्बर(हि.स.)। मसूरी थाना क्षेत्र के महल गांव में एक मुर्गी फार्म मालिक का संदिग्ध परिस्थितियों में

शव बरामद हुआ। 35 वर्षीय युवक दोनों पैरों से दिव्यांग था। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में मृतक के ममेरे भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी जहरीले कीड़े ने काठ लिया होगा।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद ने बताया कि मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाले शहजाद और शाहनवाज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास जंगल में अपने खेत में मुर्गी फार्म बना रखा है। इन दिनों फार्म में मुर्गीयां नहीं थी, शाहनवाज और शहजाद रात को मुर्गी फार्म हाउस पर ही सोते थे। गुरुवार की रात में शाहनवाज रात में अकेला ही फार्म पर सोया हुआ था। वह दोनों पैरों से दिव्यांग था और उसकी शादी भी नहीं हुई।

शुक्रवार सुबह बड़ा भाई शहजाद फार्म पर पहुंचा तो वहां चारपाई पर शाहनवाज मृत अवस्था में उल्टा पड़ा हुआ था। शहजाद ने अपने घरवालों और पुलिस को सूचना दी। मृतक के ममेरे भाई प्रधान कामिल निवासी ग्राम मदापुर ने पुलिस को तहरीर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story