कानपुर के हटिया बर्तन बाजार में हुई हत्या का खुलासा,चार आरोपित गिरफ्तार
कानपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मूलगंज थाने की पुलिस हटिया बर्तन बाजार में शनिवार की देर शाम हुई हत्या का खुलासा करते हुए रविवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पूर्वी तेज स्वरूप सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में मां शारदा पूजन भंडार के नाम से प्रशांत मेहरोत्रा और उनके भाई पारस मेहरोत्रा की दुकान में लगभग पन्द्रह वर्ष से काम कर रहे उमाशंकर की चाकू से वार करके हत्या कर दी गई थी। जांच के दौरान जानकारी मिली कि उनकी दुकान पर दस दिन से काम करने वाले रामू से उमाशंकर ने देरी से आने का कारण पूछा। जिसमें दोनों कर्मचारियों में तनातनी के चलते विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद के बढ़ते ही रामू ने पास के ही दुकान में काम करने वाले अपने बड़े भाई सोनू उर्फ रवि एवं रवि के दो और साथी आशीष, सुमित को लेकर पहुंचा तथा विवाद के दौरान उमाशंकर को चाकू मार दी। जिससे उसकी उपचार के दौरान हैलट में उमा शंकर दुबे की मृत्यु हो गयी।
इस सम्बंध में विधिक कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल रामू और रामू के भाई सोनू उर्फ रवि तथा आशीष, सुमित को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी के खिलाफ हत्या समेत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।