युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज, दो नामजद

युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज, दो नामजद
WhatsApp Channel Join Now
युवक की मौत के मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज, दो नामजद


-रात में देर होने के चलते नहीं हो सका पोस्टमार्टम

-शव मोर्चरी में किया गया सुरक्षित सोमवार को हुई कार्यवाही

जौनपुर, 01 जुलाई (हि.स.)। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर कला गांव निवासी पवन (21 वर्ष) की रविवार को हुई संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस उनके भाई राहुल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए दो को नामजद किया है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।

राहुल ने पुलिस को बताया कि रविवार को दो बजे उसके भाई को राम आसरे ने फोनकर बुलाया था। पवन के उनके घर जाने के कुछ समय बाद ही किसी ने परिजनों को पवन की मौत होने की खबर दी। परिजन राम आसरे के घर पर पहुंचे तो वहां पवन का शव चारपाई पर पड़ा मिला। शव लेकर परिजन सुजानगंज रोड पर आकर लगभग दो घंटे जाम लगाए थे। जाम होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी श्रीकेश कुमार राय मौके पर पहुंचे उसके बाद प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे किंतु परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। एस डी एम द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही करने तथा नियमानुसार सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।सायं काल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। किंतु सोमवार को सुबह तक पोस्टमार्टम नही हो सका। शव मर्चरी में रखवा दिया गया। मृतक के भाई राहुल यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात में ही राम आसरे पटेल और सोमई पटेल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सोमवार को इस मामले में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story