हरदोई जिला कारागार में बंदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया
हरदोई, 20 अप्रैल (हि.स.)। जिला कारागार में शनिवार को एक बंदी ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया है। बंदी रक्षकों ने अन्य बंदियों की मदद से उसे फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
जेल अधीक्षक सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर हथोड़ा निवासी गुड्डू (42) हत्या के आरोप में 31 दिसम्बर 2023 से जिला कारागार में बंद था। शनिवार को उसने जेल की गैलरी के लोहे के गेट में अंगौछे से फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। उसे फौरन ही उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। जेल अधीक्षक ने बताया कि घटना की वजह तलाशी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अम्बरीष /दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।