बीस हजार का इनामी हत्यारोपित गिरफ्तार, जेल
सुलतानपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली देहात पुलिस ने बीस हजार रुपये के इनामी हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली देहात पुलिस ने बताया कि इसी महीने के 14 दिसम्बर को ग्राम सोनवरसा में खेती को लेकर विवाद हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी। परिजन की तहरीर पर 03 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था । आरोपित अजय वर्मा उर्फ जामवन्त पुत्र जीतलाल निवासी सोनवरसा फरार चल रहा था। आरोपित की निशान देही पर एक आला कत्ल लाठी बरामद किया गया है। आरोपित को न्यायिक प्रकिया के तहत जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार /दयाशंकर
/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।