18 वर्ष से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम
फिरोजाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। एसओजी, सर्विलांस व थाना पचोखरा पुलिस ने मंगलवार को हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वह 18 वर्षो से फरार था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुज कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना टूण्डला, सचिन कुमार थानाध्यक्ष थाना पचोखरा, शैलेन्द्र चौहान प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक विमलेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस टीम ने तुरंत कार्यवाही कर निहाल सिंह की पुलिया से अभियुक्त ब्रजवासी लाल पुत्र किशन लाल को गिरफ्तार किया है। वह दतौली थाना जैथरा जनपद एटा का रहने वाला है।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त 2007 में हुई एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था। उनके अनुसार 18 वर्ष पूर्व छोटेलाल पुत्र ख्यालीराम निवासी भढैरी थाना अमापुर जनपद एटा की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें तहरीर के आधार पर थाना पचोखरा में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।