मुरादाबाद : 17664 परीक्षार्थियों ने छोड़ी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा
- मुरादाबाद में 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में 26784 परीक्षार्थियों ने दी पैट की परीक्षा
मुरादाबाद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पैट) शनिवार को जनपद के 47 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न हुई। दोनों पालियों में कुल 17664 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में कुल 44448 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए आवंटित थे, जिसमें से सिर्फ 26784 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। रविवार को भी यह परीक्षा दो पालियों में 47 परीक्षा केंद्रों पर ही संपन्न होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.अरुण कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को जिले में पेट की परीक्षा 47 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में संपन्न हुई। पहली पाली में 47 परीक्षा केंद्रों पर 22224 परीक्षार्थी आवंटित थे, जिसमें से 13235 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 8989 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 47 परीक्षा केंद्रों पर 22224 परीक्षार्थी आवंटित थे जिसमें से 13549 परीक्षार्थी उपस्थित रहे वहीं 8675 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।