मुरादाबाद विवि के भवन की डिजाइन तैयार करेगी कंसल्टेंट कंपनी
- नियोजन विभाग लखनऊ ने जारी किया कंसल्टेंट टेंडर
मुरादाबाद, 23 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल मुख्यालय में बनने वाले राजकीय विश्वविद्यालय के भवन की डिजाइन कैसी होगी, कितने क्षेत्रफल में विश्वविद्यालय का निर्माण होगा, यह सब कंसल्टेंट कंपनी तैयार करेगी। इसके लिए नियोजन विभाग लखनऊ ने कंसल्टेंट टेंडर जारी कर दिया है। कंसल्टेंट कंपनी की राय लेने के बाद नियोजन विभाग विश्वविद्यालय भवन के लिए एस्टीमेट तैयार करेगा। वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद शासन निर्माण के लिए लोनिवि को हरी झंडी देगा।
राजकीय विश्वविद्यालय बनाने के लिए अभी कई चरण पार करना बाकी है। मुरादाबाद जिला प्रशासन ने रामगंगा नदी पार हरदासपुर में विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ जमीन निर्धारित की है, इसमें 2.5 एकड़ जमीन पांच किसानों की है। शासन ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। डीएम मानवेंद्र सिंह ने जमीन के सभी कागजात शासन को भेज दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार किसानों की जमीन की खरीद के लिए धन उच्च शिक्षा विभाग देगा। शासन ने विश्वविद्यालय भवन का एस्टीमेट तैयार करने के लिए डीएम को निर्देश दिए। जिस पर डीएम ने इसकी जिम्मेदारी लोनिवि को सौंपी है। प्रोजेक्ट बड़ा होने के कारण लोनिवि के स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में फाइल नियोजन विभाग लखनऊ को भेज दिया। इसके बाद नियोजन विभाग ने विश्वविद्यालय का एस्टीमेट तैयार करने के लिए कंसल्टेंट टेंडर जारी कर दिया है। कंसल्टेंट की राय पर विश्वविद्यालय के भवन की डिजाइन और क्षेत्रफल तय किया जाएगा।
एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने सदन में उठाया था विश्वविद्यालय का मुद्दा : एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने हाल ही सम्पंन हुए विधान परिषद के शीतकालीन सत्र में भी विश्वविद्यालय का मुद्दा उठाया था। उन्होंने शीघ्र ही सरकार से विश्वविद्यालय निर्माण और पदों के चयन की प्रक्रिया तेज करने की मांग की थी। इसमें कुलपति एवं कुलसचिव को नियुक्त करने की बातें शामिल थीं। इसके अलावा एमएलसी डा. व्यस्त ने कांठ रोड पर खाली पड़े मुरादाबाद विकास प्रधिकरण के पुराने कार्यालय को विश्वविद्यालय का अस्थायी कार्यालय बनाने का भी सुझाव दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।