मुरादाबाद से एसपी ट्रैफिक समेत कई पुलिस कर्मी ड्यूटी के लिए जाएंगे अयोध्या
मुरादाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मुरादाबाद से कई पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी ड्यूटी के लिए जाएंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शनिवार को बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ड्यूटी के लिए मुरादाबाद से पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, 2 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 8 यातायात उप निरीक्षक, 40 यातायात सिपाही एक एएसआई, चार इंस्पेक्टर, 25 एसआई और 75 सिपाही भेजे जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।