दिल्ली को मुरादाबाद से एयर कनेक्टिविटी देने पर भी काम जारी : राजीव शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
दिल्ली को मुरादाबाद से एयर कनेक्टिविटी देने पर भी काम जारी : राजीव शर्मा


मुरादाबाद, 12 अगस्त (हि.स.)। फ्लाई बिग एयरलाइंस के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट राजीव शर्मा ने सोमवार को बताया कि आने वाले दिनों में मुरादाबाद एयरपोर्ट से सप्ताह में छह दिन लखनऊ के लिए फ्लाइट उड़ान भरेगी। दिल्ली को मुरादाबाद से एयर कनेक्टिविटी देने पर भी काम जारी है। इसके साथ ही कुछ माह में मुरादाबाद से देहरादून, हिडन और कानपुर के लिए भी फ्लाइट चलाई जाएगी। इस योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बड़े शहरों को मुरादाबाद एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी हैं, इसके बाद धीरे-धीरे अन्य प्रदेशों के हवाई अड्डों पर यहां से आवागमन शुरू हो जाएगा। फ्लाई बिग एअरलाइंस फिलहाल देश में 12 हवाई अड्डों पर सेवाएं दे रही हैं। इसमें देहरादून, पिथौरागढ़, हिडन, लखनऊ, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती आदि शामिल हैं।

- मुरादाबाद हवाई अड्डे से फ्लाइट उड़ना प्रारंभ

10 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद 10 अगस्त से मुरादाबाद हवाई अड्डे से फ्लाइट उड़ना प्रारंभ हो गया। पहले चरण में लखनऊ के लिए एक दिन छोड़कर विमान उड़ान भर रहा हैं। इसके बाद दूसरे चरण में पहले देहरादून फिर हिडन और उसके बाद कानपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। तीसरे चरण में मुरादाबाद से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों का दावा है कि इसके लिए शासन को प्रस्ताव जा चुका है जल्दी किसानों से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और यहां नया टर्मिनल भवन बनेगा।

- ऐसा है मुरादाबाद का हवाई अड्डा

मुरादाबाद का हवाई अड्डा का स्वामित्व - एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया का है।निर्माण व्यय -28.93 करोड़ में हुआ है। इसका क्षेत्रफल 1250 वर्ग मीटर, रनवे की लंबाई 2112 मीटर, रनवे की चौड़ाई 30 मीटर, विमान का प्रकार डीएचसी 6 व 400, विमान क्षमता 19 सीटर, एयरलाइन कंपनी फ्लाई बिग एअरलाइंस है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story