मुरादाबाद जिले से दूसरे दिन भी बाहर जा रहा 3240 कुंतल गेहूं पकड़ा

मुरादाबाद, 25 मई (हि.स.)। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश प्रताप के नेतृत्व में जिले से बाहर जा रहे गेंहू को रोकने के लिए बुधवार रात्रि से गुरुवार दोपहर तक फिर अभियान चलाया गया। जिसमें जिले में कई स्थानों से करीब 3240 कुंतल गेहूं पकड़ा गया। एक दिन पूर्व जिले में कई स्थानों से करीब 2140 कुंतल गेहूं पकड़ा गया था।
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश प्रताप ने बताया कि काशीपुर ठाकुरद्वारा बार्डर से दलपतपुर तक चलाए गए अभियान में करीब 3240 कुंतल गेहूं पकड़ा गया। जिसमें दौलारी में 550 कुंतल, महेशपुर में 350 कुंतल शक्ति खेड़ा में 400 कुंतल, भदगवां में 600 कुंतल सहित कुल 1900 कुंतल गेहूं इस रूट पर ट्रैक्टर व ट्रालों में पकड़ा गया। ठाकुरद्वारा से काशीपुर जाते वक्त 240 कुंतल, अलीगंज से काशीपुर जाते वक्त 200 कुंतल कुल 640 कुंतल गेहूं पकड़ा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।