मुरादाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू, विधायक रितेश गुप्ता ने दो बसों को झंडी दिखाकर किया रवाना
- मुरादाबाद जनपद के लिए अयोध्या धाम जाने हेतु 10 बसें देने के लिए सीएम व परिवहन मंत्री का आभार : रितेश गुप्ता
मुरादाबाद, 16 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के पीतलनगरी डिपो से अयोध्या के लिए दो विशेष बसें मंगलवार को रवाना की गई। मुरादाबाद नगर विधानसभा से विधायक रितेश गुप्ता ने फीता काटकर और झंडी दिखाकर बसों को अयोध्या के लिए रवाना किया।
पीतलनगरी डिपो के कार्यवाहक प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे यात्री मिलेंगे। नियमित रूप बसों को बढ़ाया जाएगा। नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के अनुष्ठान के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा मुरादाबाद जनपद के लिए अयोध्या धाम जाने हेतु 10 बसें दी गईं, हम उनका आभार व्यक्त करते हैं। इस सुविधा के प्रारंभ होने के मुरादाबाद के राम भक्तों को अयोध्या जाने में बहुत ही सुगमता रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।