मुरादाबाद से 1500 से अधिक लोगों के हज पर जाने की उम्मीद
- इस बार 45 साल से अधिक उम्र की महिलाएं हज पर जा सकेंगी अकेले
मुरादाबाद, 13 दिसम्बर (हि.स.)। हज 2024 की यात्रा के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे। मुरादाबाद जिले से 1500 से अधिक लोगों के हज पर जाने की उम्मीद है। इस बार 45 साल से अधिक उम्र की महिलाएं अकेले हज पर जा सकेंगी।
पीतलनगरी मुरादाबाद से हर साल प्रदेश के अन्य जिलों से अधिक लोग हज यात्रा पर जाते हैं। इस बार भी हज पर जाने को लेकर लोगों में उत्साह है। पिछले साल जिले से करीब 1400 लोग हज पर गए थे, जबकि इस बार यह संख्या 1500 पार होने की उम्मीद है। हजयात्रा पर जाने के इच्छुक लोग 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज ट्रेनर असलम ने बताया कि पिछले साल तक हज पर कोई भी महिला अकेले नहीं जा सकती थी। इसके लिए उसे चार के ग्रुप में जाना पड़ता था या फिर उसे मेहरम के साथ। लेकिन इस बार 45 साल से अधिक उम्र की महिलाएं अकेले भी हज पर जा सकती हैं। इसकी छूट हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से दी गई है।
दो साल से कम उम्र के बच्चे को ले जा सकेंगी : कोरोना के बाद पिछले साल 16 साल से कम उम्र के बच्चे को हज पर साथ ले जाने पर पाबंदी थी, लेकिन कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद इस बार दो साल से कम उम्र के बच्चों को भी हज पर जाने वाले माता-पिता साथ ले जा सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन, यह भी रखें ध्यान : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आवेदक ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुंबई की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप हज सुविधा के माध्यम से आवेदन स्वयं अपने एंड्रायड मोबाइल पर अथवा साइबर कैफे से ऑनलाइन करा सकेंगे। आवेदन के समय कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम चार व न्यूनतम एक वयस्क व दो इंफेंट आवेदन कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।