मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रा करते 73 दबोचे

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर बेटिकट यात्रा करते 73 दबोचे


- मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर चला किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान, 23 गाड़ियों को किया गया चेक

मुरादाबाद, 12 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के निर्देशन में गुरुवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने, अनियमित यात्रा करते तथा गन्दगी फैलाने वाले कुल 143 केस पकड़े गए। जिनसे कुल ₹62,845 का रेल राजस्व प्राप्त किया। इनमें बिना टिकट के 73, अनियमित यात्रा के 66 तथा गंदगी फैलाने के 4 लाेग पकड़े गए।

किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15011, 14311, 12317, 22490, 22490, 12407, 04393, 04302, 22454, 04032, 04358, 15005, 13152, 12036, 15652, 04350, 22454, 22355, 15909, 12369, 15910,12358 तथा 15529 सहित कुल 23 गाड़ियों को चेक किया गया। अभियान में मडल के मुरादाबाद स्टेशन के सीटीटीआई विजयंत शर्मा, बालामऊ के सीटीटीआई भावेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में कुल 20 टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेवल अंकित कुमार एवं प्रेम शंकर सहित कुल 04 आरपीएफ स्टाफ एवं दो जीआरपी स्टाफ पुनीत कुमार एवं रविन्द्र की सहायता से किलेबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिना टिकट यात्रा,अनियमित यात्रा, गाड़ियों एवं स्टेशन परिसर में धूम्रपान तथा गन्दगी फैलाने वाले यात्रियों को रोकने के लिए समय-समय पर मण्डल के सभी स्टेशनों एवं मण्डल से गुजरने वाली गाड़ियों पर इस प्रकार के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी चलाए जाते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story