मुरादाबाद पुलिस लाइन में एक हजार आरक्षियों की होगी ट्रेनिंग

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद पुलिस लाइन में एक हजार आरक्षियों की होगी ट्रेनिंग


एसएसपी ने आरटीसी ट्रेनिंग की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए

मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस ट्रेनिंग की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने जिले के सभी एसपी और ट्रेनिंग से जुड़े पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि प्रदेश में सिपाही भर्ती चल रही है। उसमें चयनित होने वाले अभ्यर्थियों में से एक हजार आरक्षियों की ट्रेनिंग पुलिस लाइन में होगी। साथ ही उन्होंने आरटीसी ट्रेनिंग की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। शीघ्र ही शारीरिक परीक्षा के बाद ये अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए विभिन्न ट्रेनिंग सेंटरों में भेजे जाएंगे।

मुरादाबाद पुलिस लाइन में भी एक हजार प्रशिक्षण आरक्षी ट्रेनिंग लेने आएंगे। आरटीसी में सभी सुविधाएं अभी से चेक कर आवश्यकता के अनुसार उसे और ठीक करना होगा। बैठक के बाद एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। वहां बैरक, मैस, शौचालय, कैंटीन, आरओ प्लांट आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र, सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, सीओ कोतवाली सुनीता ढहिया आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story