लोकसभा चुनाव की डयूटी में मुरादाबाद परिक्षेत्र से रोडवेज की 330 बसें जाएंगी
- चुनाव ड्यूटी पर जाने वाली बसों में 119 परिवहन निगम की और 211 अनुबंधित बसें हैं शामिल
मुरादाबाद, 17 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद परिक्षेत्र से रोडवेज की 330 बसें लोकसभा से चुनाव की ड्यूटी में जाएंगी। इनमें परिवहन निगम की 119 और 211 अनुबंधित बसें शामिल हैं। इतनी संख्या में बसों के जाने से यात्रियों को दिक्कत होगी। बुधवार को भी पहले दौर के मतदान के लिए बसों को चुनावी ड्यूटी में भेजा गया। परिवहन निगम की अब तक साठ बर्से चुनाव ड्यूटी में भेजी गई हैं। इनमें मुरादाबाद डिपो की 14 और पीतलनगरी डिपो की 13 बसें हैं। जबकि 17 अप्रैल को पोलिंग पार्टी और पुलिस फोर्स के लिए सभी अनुबंधित बसों को अधिग्रहीत किया। हालांकि बड़ी संख्या में बसै लोस चुनाव में भेजने का असर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ाएगा।
लोस चुनाव में पहले दौर का मतदान 19 अप्रैल को होगा। चुनाव को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है। चुनाव में डयूटी के लिए रोडवेज विभाग से निगम व अनुबंधित बसों को अधिग्रहीत किया है। पहले दौर के लिए चुनाव के लिए मुरादाबाद परिक्षेत्र में अलग अलग डिपो से अब तक 60 बसों को ड्यूटी के लिए रवाना किया गया है। 43 बसें पहले ही विभिन्न जगहों पर भेजी गई। बुधवार को सत्रह बसों को रवाना किया गया।
मुरादाबाद के एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद डिपो से 10 बसें रवाना हुई। जबकि पीतल नगरी डिपो से सात बसों को चुनाव ड्यूटी में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।