मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में 98 किलो पॉलिथीन जब्त
मुरादाबाद, 19 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कंजरी सराय स्थित एक व्यवसायी के गोदाम में छापा मारकर 98 किलोग्राम पॉलिथीन जब्त किया। दुकानदार पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
मुरादाबाद नगर निगम की मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कंजरी सराय में स्थिति कटारिया टेडर्स डिस्पोजल कट्लरी के थोक विक्रेता के गोदाम पर छापा मारा। गोदाम से 98 किलोग्राम पॉलिथीन बरामद किया। जिसक अंतर्गत कर निर्धारण अधिकारी ने पॉलिथीन जब्त करने के बाद दुकानदार पर 50 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।