मुरादाबाद में देर रात तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में देर रात तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश


मुरादाबाद में देर रात तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश


- आंधी के कारण रास्ते में कई जगह पेड़, होर्डिंग गिरे व बिजली के तार भी टूट गए

मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद शुक्रवार देर रात्रि अचानक तेज आंधी और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। आंधी के कारण रास्ते में कई जगह पेड़, होर्डिंग गिर गए व बिजली के तार भी टूट गए। पूरे शहर में लाइट चली गई और सब तरफ अंधेरा छा गया।

शुक्रवार रात्रि 11 बजे के लगभग पहले तेज हवा चलनी शुरू हुई। फिर देखते ही देखते उसने आंधी का रूप ले लिया। आंधी इतनी जबरदस्त थी कि कई जगह बिजली के तार टूट गए। पेड़ गिर गए और सड़कों के किनारे लगे होर्डिंग भी ढह गए। इसी के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई जिससे कई जगह जलभराव हो गया।

------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story