मुरादाबाद में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश शुरू, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश शुरू, उमस और गर्मी से मिलेगी राहत


मुरादाबाद, 09 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में सोमवार को दिनभर की उमस भरी गर्मी के बीच अपराह्न चार बजे झमाझम मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे उमस और गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं जिले में रविवार को भी दोपहर में दो-तीन घंटे की बारिश से मौसम सुहावना हो गया था।

मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। झमाझम बारिश से महानगर की कॉलोनी और मोहल्ले में पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं। सोमवार को भी मुरादाबाद में सुबह से तेज धूप छाई रही और उमस भरी गर्मी पड़ी लेकिन अचानक अपराह्न 4 बजे देखते ही देखते अंधेरा छा गया और बिजली की तेज गड़बड़हट के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया और उमस और गर्मी से सभी को राहत मिली। राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि मंगलवार को भी मौसम इसी तरह से बना रहेगा। काली घटाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना रहेगी। उन्होंने बताया कि इस बारिश से मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर रुक गया है। वहीं आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story