मुरादाबाद में मोहर्रम पर निकलेगा 200 ताजियों का जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में मोहर्रम पर निकलेगा 200 ताजियों का जुलूस


मुरादाबाद, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले में छह जुलाई को मोहर्रम पर लगभग 200 ताजियों का जुलूस निकलेगा। कोई भी ताजिया 12 फीट से ऊंचा नहीं होगा। मोहर्रम के जुलूस वाले मार्गों पर लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दाैरान बताया कि 06 जुलाई को मोहर्रम का बड़ा जुलुस निकलेगा। इसके साथ ही मोहर्रम से संबंधित कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। गुरुवार को महानगर में अलम का जुलूस निकला था। आज भी सिविल लाइन क्षेत्र में जुलूस निकलेगा। इसके साथ ही मजलिस कार्यक्रम भी जगह-जगह आयोजित हो रहे हैं। रविवार को मोहर्रम के लगभग 200 ताजिए शामिल होंगे। 11 कर्बला स्थल पर दफन किया जाएगा। सभी कर्बला की स्थिति देख ली गई है। वहां कोई भी समस्या थी तो उसका निराकरण कर दिया गया है। इसके साथ ही जुलूस वाले मार्गों पर बिजली के लटके तारों आदि से संबंधित या अन्य कोई भी समस्याएं थीं, उसका भी संबंधित विभाग के साथ समन्वय करके निस्तारण करा दिया गया है। कोई भी ताजिया 12 फीट से ऊंचा नहीं होगा। मोहर्रम के जुलूस वाले मार्गों पर लगभग 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

एसपी सिटी ने आगे बताया कि मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी और ताजिएदारों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हो गई है।शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से सभी को अवगत करा दिया गया है। इन सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कराया जाएगा। एसपी सिटी ने कहा कि सोशल मीडिया सेल पूरी तरह से एक्टिव है। किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई भड़काऊ, अभद्र वीडियो या पोस्ट शेयर की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story