मुरादाबाद में 10 हजार नए युवा शिवसैनिक बनाएंगी शिवसेना: वीरेंद्र अरोड़ा
मुरादाबाद, 17 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में बुधवार को काशीराम नगर में युवा शिवसेना सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि जनपद में शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) 10 हजार नए युवा शिवसैनिक बनाएंगी। इसके लिए मुरादाबाद के 50 वार्डों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक वार्ड से 200 युवाओं को शिवसेना से जोड़ा जाएगा।
जिला प्रमुख ने आगे कहा कि हमारा एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मिलेगा और वर्ष 2027 के उप्र विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का आग्रह करेगा।
इस मौके पर कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, विपिन भटनागर, राजीव राठौर, राजपाल,अरुण ठाकुर,उमेश ठाकुर, विक्की कश्यप, साहिल वर्मा, पंकज पाल, प्रदीप सिंह, दीपक सैनी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।