मुरादाबाद में 17 जनवरी से चलेगा नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में 17 जनवरी से चलेगा नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान


मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान 17 जनवरी से फिर शुरू होगा। जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नो हेलमेट, नो फ्यूल का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह के अनुसार इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि दोपहिया वाहन चालक और सहयात्री सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग करें। यह पहल मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 हेलमेट अनिवार्यता एवं धारा 194 डी उल्लघंन पर दंड के अनुरूप विधि सम्मत है। केंद्र सरकार ने भी नो हेलमेट-नो फ्यूल के प्रावधान को बाध्यकारी कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story