मुरादाबाद मंडल के 6 राजकीय प्रक्षेत्रों का हुआ लोकार्पण

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद मंडल के 6 राजकीय प्रक्षेत्रों का हुआ लोकार्पण


मुरादाबाद मंडल के 6 राजकीय प्रक्षेत्रों का हुआ लोकार्पण


मुरादाबाद मंडल के 6 राजकीय प्रक्षेत्रों का हुआ लोकार्पण


- केवीके धमौरा जनपद रामपुर में बनने वाली हाइटेक नर्सरी का भी किया शिलान्यास

- हाईटेक नर्सरी कृषकों की आय दोगुनी करने में बेहद कारगर साबित होगी : दिनेश प्रताप सिंह

मुरादाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। उप्र सरकार में उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री श बलदेव सिंह औलख ने शनिवार शाम को दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुरादाबाद मंडल के 6 राजकीय प्रक्षेत्रों का लोकार्पण किया। साथ ही उद्यान एवं मनरेगा के कन्वर्जेंस से कृषि विज्ञान केंद्रों पर निर्मित हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद गया प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने राजकीय प्रक्षेत्र रौंडा, राजकीय प्रक्षेत्र घौंडा, राजकीय क्षेत्र रहरा अमरोहा, कृषि विज्ञान केंद्र मल्लूपरा ठाकुरद्वारा, कृषि विज्ञान केंद्र गजरौला अमरोहा और कृषि विज्ञान केंद्र नगीना बिजनौर का लोकार्पण किया तथा कृषि विज्ञान केंद्र धमौरा रामपुर में बनने वाली हाईटेक नर्सरी का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दो हाईटेक नर्सरी का निर्माण होने एवं इन नर्सरियों से कृषकों को हाइब्रिड शाकभाजी की रोग रहित पौध तैयार करते हुए कृषकों को उपलब्ध कराए जाने की योजना के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

उन्हाेंने मुरादाबाद मंडल में शाक भाजी की खेती अधिक क्षेत्र में होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यदि कृषक अपने स्तर से हाइब्रिड शाकभाजी की पौध तैयार करते हैं तो उन पौधों को तैयार करने में काफी दिक्कतें आती हैं। इसलिए उद्यान विभाग द्वारा स्थापित इन हाइटेक नर्सरियों में रोग रहित शाकभाजी की पौध तैयार कराई जाएगी। प्रदेश में इन हाइटेक नर्सरींयों से 16 करोड़ शाकभाजी की पौध तैयार करके कृषकों को दी जा रही है और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वर्ष 2025 तक प्रदेश के सभी नर्सरियों में 27 करोड़ शाकभाजी पौध तैयार कराकर कृषकों को दिए जाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि यह हाईटेक नर्सरी कृषकों की आय दोगुनी करने में बेहद कारगर साबित होगी। कृषकों द्वारा एक एकड़ जमीन में गेहूं एवं धान की खेती से 45 से 50 हजार रूपए की आय प्राप्त होती है। जबकि जनपद मिर्जापुर में 1 एकड़ स्ट्रॉबेरी की खेती से 20 लाख रुपए तक की आय प्राप्त हो रही है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक उद्यान राजीव वर्मा, उपनिदेशक उद्यान पूजा, उपनिदेशक मंडी अवनीश मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी गया प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी संभल सुधीर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी बिजनौर आरएन वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी अमरोहा बबलू कुमार, अधीक्षक राजकीय उद्यान रामपुर रमेश चंद्र राणा तथा 250 से अधिक कृषक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story