मुरादाबाद रेल मंडल के काकोरी स्टेशन पर मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद रेल मंडल के काकोरी स्टेशन पर मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस


मुरादाबाद रेल मंडल के काकोरी स्टेशन पर मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस


मुरादाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के अवसर पर काकोरी स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमर शहीदों को नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशीष कुमार गुलाठी सहित अनेक रेलवे कर्मचारियों, रेल यात्रियों ने काकोरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वीर अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक आशीष कुमार गुलाटी ने कहा कि आज ही के दिन 9 अगस्त सन् 1925 को काकोरी ट्रेन एक्शन हुआ था । भारत की आजादी के लिए आज ही के दिन पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल एवम अशफाक उल्ला खां द्वारा सरकारी खजाना लूटने के लिए सहारनपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन को मुरादाबाद मंडल के काकोरी रेलवे स्टेशन पर रोककर सरकारी खजाना लूटा था। यह एक एतिहासिक घटना है। जिसने अंग्रेज़ों के दांत खट्टे कर दिए थे।

काकोरी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक विजय कुमार सिन्हा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षण मनीष बाजपेई, प्रभारी व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट काकोरी नजफ़ अली तथा अनेक रेल कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों ने मण्डल के काकोरी रेलवे स्टेशन पर वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कीI

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story