मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंचने का अनुमान

मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंचने का अनुमान
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंचने का अनुमान








मुरादाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी शीतलहर और गलन कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। जनपद में गुरुवार की शाम से घना कोहरा छाया, जो शुक्रवार सुबह 09 बजे तक रहा। जिले का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी सप्ताह भर तक बारिश नहीं होगी और जनपद का न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री तक पहुंच सकता है।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पश्चिमी यूपी में कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते एक पखवाड़े से अधिक से पीतलनगरी में जहां शीत लहर का सितम जोरों पर हैं तो वहीं गलन बरकरार बनी हुई है। जनपद में चौबीस घंटे बर्फीली हवाएं चलती रहती हैं। छह घंटे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं पश्चिम से पूर्व की तरफ चल रही हैं। भंयकर कोहरा व शीतलहर से जनपद में गलन बरकरार है, बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा छाया हुआ हैं। पार्कों में बच्चे नहीं दिख रहे हैं, बाजारों में ग्राहको को टोटा हैं। रेलवे स्टेशन, रोडवेज, फुटपाथ, प्रमुख चौराहों आदि स्थान पर रहागीर, असहाय, गरीब, रिक्शा चालक, ठेले वाले आदि लोग सड़कों के किनारे आग जलाकर अलाव तापने को मजबूर है।

राजकीय इंटर कॉलेज में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने शुक्रवार को यह बताया कि आसमान में बदल रोज छा रहे हैं। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहने के कारण बारिश अभी सप्ताह भर तक नहीं हो रही हैं। बादल घने के कारण सूरज भी समय से दिखाई नहीं दे पा रहा हैं। अगले सप्ताह बारिश होने के बाद ही ठंड, शीतलहर और कोहरे से निजात मिल सकती हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story