मुरादाबाद : गृहकर, जलकर एवं सीवर कर पर छूट सीमा 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई
- गृहकर, जलकर 30 सितम्बर तक जमा करने पर 15 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा थी
मुरादाबाद, 13 सितम्बर (हि.स.)। नगर निगम ने गृहकर, जलकर एवं सीवर कर छूट के साथ जमा करने की अवधि शुक्रवार को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। महानगरवासियों के अनुरोध पर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने छूट की सीमा एक माह बढ़ाने का आदेश दिया।
नगर निगम की ओर से वर्ष 2024-25 के लिए गृहकर, जलकर एवं सीवर कर 30 सितम्बर तक जमा करने पर 15 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई थी। इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कर जमा किया। वहीं अभी भी तमाम ऐसे लोग हैं जो अपना कर नहीं जमा कर सके हैं। इसी के चलते शहर की कुछ संस्थाओं ने कर में छूट की अवधि बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद आज नगर आयुक्त ने छूट की अवधि 31 अबक्टूर तक बढ़ा दी है।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आरती सिंह ने शुक्रवार को बताया कि भवन स्वामी गृहकर, जलकर एवं सीवर कर क्षेत्रीय कार्यालय के काउंटर पर या ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कर जमा कराने के लिए कैम्प भी लगाए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।