मुरादाबाद महानगर में होगी स्वच्छता वार्ड रैंकिंग : महापौर

WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद महानगर में होगी स्वच्छता वार्ड रैंकिंग : महापौर


मुरादाबाद, 01 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि स्वच्छ्ता सर्वेक्षण-2025 के अंतर्गत स्वच्छता वार्ड रैंकिंग कराने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य इस माह के अंत तक प्रारम्भ हो जाएगा।

महापौर के अनुसार स्वच्छता वार्ड रैंकिंग में शहर के विद्यालयों, बाजारों, अस्पतालों, होटल व रेस्टोरेंट, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), मोहल्ला समितियों और सरकारी व निजी कार्यालयों का स्वच्छता मानकों के आधार पर विस्तृत मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन में सफाई की स्थिति, कचरा प्रबंधन, स्रोत पर कचरा पृथक्करण, स्वच्छ शौचालय व्यवस्था, नागरिक सहभागिता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता जैसे बिंदुओं को प्रमुख रूप से शामिल किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story