मुरादाबाद में लगातार चौथे दिन भी नहीं निकला सूरज, शीत लहर का प्रकोप जारी

मुरादाबाद में लगातार चौथे दिन भी नहीं निकला सूरज, शीत लहर का प्रकोप जारी
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में लगातार चौथे दिन भी नहीं निकला सूरज, शीत लहर का प्रकोप जारी








मुरादाबाद, 31 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में लगातार चौथे दिन रविवार को भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा और सूरज नहीं निकला। कॉलोनियों, पार्कों, फुटपाथों, चौराहों, बाजारों में व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए। राजकीय इंटर काॅलेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के अनुसार मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

पीतल नगरी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान नीचे खिसक गया है। शनिवार को सीजन की सबसे ठंडी रात रही। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस था। सूरज नहीं निकलने से गलन बढ़ रही है। कंपकंपाती ठंड व ठिठुरन से लोग परेशान हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने 8 जनवरी तक कड़ाके की ठंड अनुमान व्यक्त किया है।

रविवार को सुबह कोहरा तो जल्दी छंट गया था लेकिन वातावरण में गलन बनी रही। इसकी वजह से लोग जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। समय बढ़ने के बावजूद गलन और ठिठुरन कम नहीं हुई। लगातार चौथे दिन सूरज नहीं निकलने से शीतलहर का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। आज भी सड़कों पर, बाजारों में, पार्कों में सन्नाटा पसरा रहा। बच्चे भी घर से बाहर नहीं निकल रहे। लोग घरों में सर्दी से बचने के लिए रूम हीटर, अंगेठी के पास बैठकर शीत प्रकोप से बचने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं चौराहों और फुटपाथों पर रिक्शा-ठेला चालकों, गरीब-असहाय लोगों ने अलाव का सहारा लिया। इस ठंड से गृहणियों से लेकर कामकाजी लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आगामी पूरे सप्ताह में अभी कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story