आचार्य सुधांशु महाराज रविवार को मुरादाबाद में एक दिवसीय भक्ति सत्संग में आएंगे
- कार्यक्रम में मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर जनपद से श्रद्धालु पहुंचेंगे
मुरादाबाद, 14 सितम्बर (हि.स.)। विश्व जागृति मिशन मुरादाबाद मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को मिशन के कार्यालय पर एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की।प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि विश्व जागृति मिशन के संस्थापक आचार्य सुधांशु जी महाराज के सानिध्य 15 सितंबर को होटल मिड टाउन रामगंगा विहार में एक दिवसीय भक्ति सत्संग संपन्न होगा। जिसमें गुरुदेव सुधांशु महाराज सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी विश्व जागृति मिशन मुरादाबाद मंडल के कार्यकारी प्रधान राजीव गुलाटी ने बताया कि आचार्य सुधांशु जी महाराज का आज 14 सितंबर को बरेली में कार्यक्रम है। 15 सितंबर को प्रातःकाल वह बरेली से चलकर मुरादाबाद पहुंचेंगे और होटल मिड डाउन क्लब में रहता 10 बजे से 1 बजे तक एक दिवसीय भक्ति सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भक्ति सत्संग कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर जनपद से श्रद्धालु पहुंचेंगे।
इस दौरान प्रधान राकेश अग्रवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिनव अग्रवाल, तरुण मदान आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।