मुरादाबाद में धूमधाम से मना मकर संक्रांति, लोगों ने की खिचड़ी वितरित

मुरादाबाद में धूमधाम से मना मकर संक्रांति, लोगों ने की खिचड़ी वितरित
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद में धूमधाम से मना मकर संक्रांति, लोगों ने की खिचड़ी वितरित


मुरादाबाद में धूमधाम से मना मकर संक्रांति, लोगों ने की खिचड़ी वितरित


मुरादाबाद में धूमधाम से मना मकर संक्रांति, लोगों ने की खिचड़ी वितरित




















मुरादाबाद,15 जनवरी (हि.स.)। जनपद में सोमवार को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने घरों में पूजा अर्चना कर काली उड़द दाल,चावल,गजक,रेवड़ी,तिल,मेवे के लड्डू और गर्म कपड़े इत्यादि चीजें मनसकर पंडित जी को भेंट की। बहुत से श्रद्धालुओं ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और अपने परिवार की खुशहाली की कामना की।

मकर संक्रांति पर जनपद में रामगंगा नदी और गागन नदी में स्नान करने वालों की भी भीड़ रही। महानगर में जगह-जगह लोगों ने भंडारे लगाकर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया।

मकर संक्रांति पर मिलन विहार स्थित 'साईं शौर्य मंदिर' में मकर संक्रांति के उपलक्ष में मंदिर में श्री साईं नाथ का मंगल स्नान किया गया। दोपहर में आरती की गई। पूजा के उपरांत जरूरतमंद लोगों को 51 कंबल,मोजे, मफलर आदि वितरित किए गए। प्रसाद वितरित किया गया। प्रबंधक कमल मोहन सेठ के दिशा निर्देश किया गया,जिसमें पंडित आशुतोष शर्मा,संजय मेहंदी दत्ता,एसके वर्मा,अमित अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता,उत्कर्ष,नक्षत्र चौहान, नंदा,सोनू आदि ने सेवा में सहयोग किया।

कांठ रोड स्थित इंपीरियल ग्रीन सोसाइटी पर मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी वितरण किया गया। खिचड़ी के साथ अचार,दही,सलाद आदि भी बांटा गया। इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा,विशाल सेठी, पारुल सेठी,अनिल मल्होत्रा,पूनम मल्होत्रा,पंकज शर्मा,विश्वास सक्सेना, अमरपाल आदि उपस्थित रहे।

संस्कृति जनकल्याण ट्रस्ट के द्वारा मकर संक्रांति पर कांशीराम चौकी के पास शिव शनिधाम में पूजा अर्चना की गई। इंजीनियर लख्मीचंद्र गुप्ता ट्रस्ट ने बैंक कालोनी खुशहालपुर में खिचड़ी वितरण किया। इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिमोहन गुप्ता,रवि गुप्ता,नागेंद्र चौहान,अनिल कश्यप,आशु,शिवम,सजल गोयल,अरविंद सैनी,राजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

फ्रीडम फाइटर संगठन द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा गुरहट्टी चौराहा अग्रवाल कांप्लेक्स पर खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम किया गया। आशीष जैन,मनोज प्रजापति,अरविंद मिश्रा,बबलेश शर्मा,फैज अनवर,काशिफ,अनवाब ईलाही,गौरव दिवाकर,अमित खन्ना, विदित खन्ना,अमन खन्ना,अर्श,वंश,केशव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

गौर ग्रेसियस सोसाइटी ने कॉलोनी के मेन गेट पर खिचड़ी चाय व केलों का वितरण किया। आयोजन में राहुल गुप्ता इंद्रजीत सिंह विनोद खन्ना विपिन अग्रवाल एमके पूठिया,राकेश अग्रवाल,प्रीति गुप्ता,इंदु खन्ना आदि का सहयोग रहा।

बद्री केदारनाथ सेवा समिति की ओर से मकर संक्रांति पर्व पर आज गांधी नगर स्थित राजाराम धर्मशाला में खिचड़ी वितरण किया गया। मानव सेवा समिति के तत्वावधान में गुरहट्टी चौराहे पर खिचड़ी,अचार,सलाद,चटनी और चाय का वितरण किया गया।

इस मौके पर गौरव गुप्ता,अतुल जौहरी आदि समाजसेवी उपस्थित रहे। श्री बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति द्वारा सोमवार को मकर संक्रान्ति के पर्व पर मिलन विहार कालोनी में खिचड़ी भोज काआयोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया। खिचड़ी भोज में आम शहरियों के साथ भारी संख्या में महानगर के समाजसेवियों एवं प्रमुख हस्तियों के साथ समिति पदाधिकारियों ने सहभोज किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story