मुरादाबाद मंडल में चला ऑपरेशन हंट अभियान, 105 आरोपित दबोचे
मुरादाबाद, 15 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक मुनिराज के निर्देश पर परिक्षेत्र के पांच जिलों में सोमवार को वांछित, वारंटियों और अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन हंट अभियान चलाया गया। आज इस अभियान के दौरान कुल 6 वारंटी और 19 वांछित समेत 105 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
डीआईजी मुनिराज ने बताया कि अभियान के दौरान मुरादाबाद पुलिस ने 6 वांछित और 10 अन्य आरोपित समेत 16 को गिरफ्तार किया। वहीं अमरोहा पुलिस ने 4 वांछित व 22 अन्य आरोपित समेत कुल 26 लोगों को, बिजनौर पुलिस ने पांच वारंटी, चार वांछित व 18 अन्य आरोपित समेत 27 लोगों को और जबकि रामपुर में 1 वारंटी समेत 11 और संभल में 5 वांछित समेत 25 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।