मुरादाबाद में बूंदाबांदी से शीत ऋतु का आगाज
मुरादाबाद, 28 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद में मंगलवार सुबह हुई बूंदाबांदी से मौसम बहुत ठंडा हो गया और पूरी तरह से शीत ऋतु का आगाज हो गया। अचानक हुई बूंदाबांदी से मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
आज सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी रूकने के बाद भी बादल छाए रहे और सूरज नहीं निकला। लोगों ने गर्म कपड़े पहन लिए और ठंड से बचने का प्रयास किया।
राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद में मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि सोमवार को मुरादाबाद में दिनभर बादल छाए रहे थे, जिसके कारण सूरज देवता के दर्शन नहीं हुए थे और आज सुबह अचानक बूंदाबांदी हो गई। उन्होंने आगे बताया कि शनिवार तक मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे और रविवार 3 दिसंबर को पूरी तरह से सूरज निकलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ निमित /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।