मुरादाबाद में भारत बंद का खास असर नहीं
- जिले में रोज की तरह सभी बाजार व दुकानें खुलीं, जगह-जगह पुलिस बल रहा मुस्तैद
मुरादाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न संगठनों ने द्वारा भारत बंद के आह्वान के तहत मुरादाबाद जनपद में कोई खास असर नहीं दिखा। सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में विभिन्न जातीय, राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हुए और सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन किया गया। भारत बंद के मद्देनजर आज सुबह से प्रमुख चौराहों, कलेक्ट्रेट, अंबडकर पार्क, हाइवे आदि पर काफी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा। कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग कर मार्ग बंद कर रखा था।
भारत बंद के तहत बुधवार को जिले में रोज की तरह सभी बाजार व दुकानें खुली हैं। दोपहर में भीम आर्मी, बहुजन समाज पार्टी, बहुजन समाज संघर्ष, अंबेडकर युवक संघ आदि संगठनों के पदाधिकारी सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में एकत्रित हुए और डा. भीमराव बाबा साहब आंबेडकर के संविधान की रक्षा की हुंकार भरी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरक्षण किसी की कृपा से नहीं मिला है यह संविधान में दिया गया अधिकार है, इसको छीनने या खत्म करने की हर कोशिश का हर स्तर पर विरोध करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।