बारिश से मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचा

बारिश से मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचा
WhatsApp Channel Join Now
बारिश से मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचा


बारिश से मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पहुंचा






















मुरादाबाद, 02 मार्च (हि.स.)। जनपद में शनिवार की सुबह तीन घंटे की बारिश से मौसम ने सर्दी का एहसास कराया। इसकी वजह से जिले का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंचने का अनुमान हैं। मौसम विशेषज्ञ ने संभावना जतायी कि रविवार को जनपद में अच्छी बारिश होगी और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके बाद बुधवार तक बादल छाए रहेंगे। गुरुवार से मुरादाबाद का मौसम साफ होगा।

मुरादाबाद में शुक्रवार दोपहर से बादल छाए थे और तेज हवा चलनी शुरू हो गई थी। रात्रि लगभग 11 बजे हल्की बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया और आज सुबह आठ से बारिश शुरू हुई तो एक घंटे लगातार बरसता रहा। 11 बजे तक बारिश होती रही, जिससे आम जीवन काफी प्रभावित रहा। बारिश के दौरान स्कूल जाने आने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

राजकीय इंटर कॉलेज मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे तक बूंदाबांदी जारी रहेगी। रविवार को भी जनपद में अच्छी बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story